ट्रेनिंग प्रोग्राम में परिवर्तन करेगी इन्फोसिस

बेंगलुरु। आईटी कंपनी इन्फोसिस अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम में शीघ्र ही परिवर्तन करेगी। ट्रेनिंग देने वाले इंस्ट्रक्टर फ्लाइट स्कूल्स में जाकर यह देख रहे हैं कि कैसे पेशेवर पायलटों को तेजी से बदलती परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस तरह इन्फोसिस अपने नए एम्प्लॉईज को मॉडल क्लासेस देने की तैयारी कर रही है। जिनमें उन्हें खुद के बारे में सोचने के साथ ही ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर कॉर्पोरेट रणनीति तैयार करने की सीख दी जाएगी। इस तरह इन्फोसिस के एम्पलाईज को कई तरह की परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग दो दिन की होगी। प्रबंधन का कहना है कि इससे ट्रेनीज का उत्साह बढ़ेगा और वे अंजान भय से दूर हो सकेंगे। कंपनी ने एम्प्लॉईज में परंपरागत रूप से कॉर्पोरेट कम्प्यूटर तैयार करने और उन्हें मैनेज करने से अलग भी कुछ सोचने की क्षमता विकसित करने के लिए यह प्रयास किया है। चीफ इन्फर्मेशन आॅफिसर्स अब प्रॉजेक्ट्स को महीनों लटकाए रखने की बजाय कुछ सप्ताह में ही लाइव देखना चाहते हैं। इंजीनियरों से उनकी अपेक्षा है कि प्रॉब्लम्स को तुरंत सॉल्व किया जाए।