जेईई के लिए प्रशिक्षण देगा सीबीएसई

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जेईई एडवांस देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले प्रशिक्षण की सुविधा देगा। परीक्षा आॅनलाइन होने के कारण सीबीएसई ने विद्यार्थियों को आॅनलाइन परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए यह निर्णय लिया है। यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस सत्र से सरकार ने जेईई एडवांस का पैटर्न पूरी तरह से आॅनलाइन करने का निर्णय लिया है। आईआईटी कानुपर द्वारा 1 से 15 मई के बीच जेईई एडवांस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जो विद्यार्थी मॉक टेस्ट में शामिल होना चाहेंगे उन्हें सीबीएसई से संबद्ध स्कूल मॉक कंप्यूटर लैब उपलब्ध कराएंगे।