सीबीएसई ने जारी की डेट शीट

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम्स-2018 के लिए डेट शीट जारी कर दी है। छात्र डेट शीट को सीबीएसईडॉटइनआईसीडॉटइन पर चेक कर सकते हैं। 10वीं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम 16 जुलाई से और 12वीं क्लास के लिए 16 से 24 जुलाई तक होगी।
12वीं क्लास की डेट शीट
16 जुलाई- बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, अरबी, फ्रेंच, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, होम साइंस, तेलुगु-तेलंगाना, भूटिया, मिजो।
17 जुलाई- गणित, पेंटिंग, हिंदुस्तानी संगीत।
18 जुलाई- सामाजिक विज्ञान।
19 जुलाई- विज्ञान... थ्योरी व प्रेक्टिकल
20 जुलाई- हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी
21 जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर।
23 जुलाई- उर्दू कोर्स ए और बी, संस्कृत।
24 जुलाई- फाउंडेशन आॅफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, डाइनैमिक्स आॅफ रिटेलिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट, इंट्रोडक्शन टू टूरिजम, ब्यूटी एंड वेलनेस, बेसिक ऐग्रीकल्चर, फूड प्रॉडक्शन, एलिमेंट्स आॅफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी।

कंपार्टमेंट एग्जाम की न्यूनतम योग्यता
12वीं क्लास के कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स
12वीं प्राइवेट के स्टूडेंट सिर्फ उसी विषय का कंपार्टमेंट दे सकेंगे जिसमें वे फेल हुए हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास 6 सब्जेक्ट्स थे जिनमें से किसी दो सब्जेक्ट्स में कंपार्टमेंट आई है तो सिर्फ कोई एक विषय में कंपार्टमेंट एग्जाम दी जा सकेगी।
10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम- मार्च 2018 में पेपर दे चुके छात्र एक या दो विषय में कंपार्टमेंट दे सकेंगे।