सेमसंग के सीईओ ने दिया इस्तीफा

मुंबई। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ एग्जीक्युटिव आॅफिसर (सीईओ) ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि घूसखोरी कांड में वास्तविक प्रमुख के जेल के जाने के बाद कंपनी को नए नेतृत्व की जरूरत है। कंपनी के को-वाइस चेयरमैन का भी जिम्मा संभालने ेवाले सीईओ क्वान ओएच-हुआन ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे का ऐलान किया। डिस्प्लेज और मेमरी चिप्स की मांग में जबर्दस्त तेजी की वजह से दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को 12.8 अरब डॉलर (करीब 82,809 करोड़ ) की रेकॉर्ड आॅपरेटिंग इनकम हुई है। सीईओ ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर सफलता पाने के बावजूद कंपनी अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है। 65 वर्षीय क्वान करीब छह महीने तक कंपनी से जुड़े रहेंगे जब तक कि उनका उत्तराधिकारी पद नहीं सभाल लेगा। पूरी संभावना है कि कंपनी के अंदर से ही कोई जगह कमान संभालेगा। सैमसंग के संस्थापक के पोते जे वाई ली के हिरासत में लिए जाने के बाद क्वान कंपनी का चेहरा बन गए। जे को अगस्त महीने में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। घूसखोरी कांड में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे को पद से हाथ धोना पड़ा था।