ट्रायम्फ टाइगर 1200 भारत में लॉन्च

ट्रायम्फ टाइगर 1200 भारत में लॉन्च

मुंबई। ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने नई जेनरेशन ट्रायम्फ टाइगर 1200 मोटरसाइकल भारत में शुक्रवार को लॉन्च की। भारत में कंपनी केवल एक ही मॉडल बाजार में लाई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि पुराने वर्जन की तुलना में नए मॉडल में 100 से ज्यादा सुधार किए गए हैं और यह 11 किलोग्राम हल्की भी है। इसमें आईएमयू यानी इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट है जो अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस है। आॅम्पिटमाइज्ड कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्टम, राइड बाय वायर थ्रॉटल आदि फीचर्स भी हैं। इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली विंडस्क्रीन, आॅप्शनल हीटेड ग्रिप्स वाली सीटें हैं। इसके साथ ही 12 वोल्ट के पावर आउटलेट्स भी हैं। 1215 सीसी इन लाइन थ्री मोटर वाला इंजन है जिसे 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ट्विन 305 एमएम डिस्क ब्रेक्स हैं जो कि ब्रेम्बो 4 पिस्टन कैलिपर्स से लैस हैं।