केबीसी-11 : रजिस्ट्रेशन 12 दिन बाद

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन-11 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स की ओर से शो का प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिसमें बिग बी लोगों से अपना लक ट्राई करने को कह रहे हैं। केबीसी वर्ष-2000 में शुरू हुआ था। केबीसी-11 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिन बाद शुरू होने जा रहे हैं।
अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में चर्चा करते हुए लिखा था-अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है। शो मेकर्स द्वारा जारी प्रमोशनल वीडियो में एक हाऊसवाइफ लगातार सात सालों केबीसी में भाग लेने के लिए कोशिश करने की बात कर रही है। इतनी कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलने के कारण वह इस बार कोशिश नहीं करने के बारे में सोच रही है। इस बीच वीडियो में उसके सामने अमिताभ बच्चन आते हैं और महिला से कहते हैं- पहले ही हार मान जाएंगी तो जीतेंगी कैसे? इसके बाद अमिताभ बच्चन आम लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति-11' में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वीडियो में बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू होने वाला है।