आईपीएल काउंसिल 21 नवंबर को नई पॉलिसी की घोषणा करेगी

चेन्नई। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल 21 नवंबर को अगले आइपीएल के लिए खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की अपनी पॉलिसी की घोषणा करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि हर टीम को तीन खिलाड़ियों के नाम तय करने की अनुमति दी जा सकती है। इनमें से दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछले दो वर्षों से बैन झेल रहीं दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन से वापसी कर रही हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट नहीं खेलेंगी। ऐसे में सीएसके और राजस्थान की टीम गुजरात और पुणे के खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुन सकती हैं। वर्ष 2017 में आइपीएल में खेलने वाली टीम अपने तीन खिलाड़ियों को अनुबंधित कर सकती है। 

चेन्नई सुपर किंग्स की अगले आइपीएल में वापसी हो रही है। सीएसके टीम मैनेजमेंट ने उन तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है। खबर के मुताबिक चेन्नई फ्रैंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी, आर. अश्विन और फाफ डू प्लेसिस को लेना तय किया है। सुरेश रैना के बारे में फ्रैंचाइजी ने निर्णय नहीं लिया है। अब संभवत: धोनी सीएसके के कप्तान होंगे। विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इस टीम ने डू प्लेसिस को लेना तय किया गया है। सीएसके ने टी-20 के बेस्ट गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की जगह डू प्लेसिस को महत्व दिया गया है।
धोनी की कप्तानी में सीएसके की तरफ से रैना खेल चुके हैं। वे टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रैना ने पहले आठ संस्करणों में सीएसके के लिए खूब रन बनाए और चेन्नई में उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि इस बार लोकल खिलाड़ी आर. अश्विन को रैना की जगह ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इसके पीछे वजह यह भी हो सकती है कि रैना काफी समय से न सिर्फ भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं बल्कि वे घरेलू स्तर पर भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम ही रहे हैं।
आइपीएल के ग्यारहवें सीजन में सभी टीमें पूरी तरह से बदली नजर आएंगी। अगले सीजन के लिए एक बार फिर से खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी और इसमें 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगेगी। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल 21 नवंबर को रिटेंशन पॉलिसी के बारे में घोषणा करेगी।