इंदौर में होगा टी-20 मैच, तैयारियों में जुटे अधिकारी

इंदौर। इंदौर में भारत-श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर को होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। गुरूवार को रेसीडेंसी कोठी में इस संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर निशान्त वरवड़े ने की। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा भी उपस्थित थे। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही एसपी अवधेश गोस्वामी, एडीएम रूचिका चौहान, एडीएम अजयदेव शर्मा, एडीएम कैलाश वानखेड़े उपस्थित थे। बैठक में मैच से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि एमपीसीए व बीसीसीआई टिकट वितरण की सुविधाजनक व्यवस्था करें ताकि इस दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। स्टेडियम परिसर के साथ ही स्टेडियम तक पहुंचने वाले मार्गों पर सभी पॉइंट पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पुलिस के साथ कार्यपालिक दंडाधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। मैच देखने आने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, बिजली की निरंतर आपूर्ति, पेयजल व सफाई व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए।