कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- धोनी से सीखा

दुबई। भारत ने शुक्रवार को फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत को मैच की आखिरी गेंद पर जीत मिली। मैच में कांटे की टक्कर रही। नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए खेल प्रेमियों द्वारा रोहित शर्मा की खूब प्रशंसा की जा रही है। रोहित का कहना है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से सीखा है कि तनावपूर्ण स्थिति से निकल कर टीम को जीत कैसे दिलाई जाती है।
भारत ने शुक्रवार को फाइनल मैच में आखिरी बॉल पर 1 रन लेकर बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया और एशिया कप जीत लिया। मैच के बाद कप्तान रोहित ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम हमेशा धोनी भाई से सीखते रहते हैं। वे लजवाब कप्तान रहे हैं। मैंने उन्हें काफी सालों तक कप्तानी करते देखा है। ऐसे हालातों में वे शांत रहते हैं और नतीजे पर आने से पहले सोचते जरूर हैं। उनके नेतृत्व में हमने इतने साल खेला है। वे हमेशा अपनी राय देते हैं, चाहे स्थिति कैसी भी स्थिति हो। रोहित ने कहा कि मैं इसी तरह के तनावपूर्ण मैच का पहले भी हिस्सा रहा हूं। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहता हूं कि उन्होंने धैर्य बनाए रखा और शानदार जीत के साथ अंत किया। अगर आपके पास इतनी काबिल टीम है तो कप्तान हमेशा ही अच्छा दिखेगा।