21 की उम्र में क्रिकेट से संन्यास

हांगकांग। हर क्रिकेट खिलाड़ी का यही लक्ष्य रहता है कि वह अपने देश की टीम में शामिल होकर खेले तथा अपना और देश का नाम रोशन करे लेकिन इस दौड़ में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो नेशनल टीम में शामिल होने के बाद बेहतर प्रदर्शन करता रहा और मात्र 21 वर्ष की आयु में उसने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। यह फैसला सब के लिए चौंकाने वाला है। यह खिलाड़ी है हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कॉर्टर (क्रिस्टोफर कॉर्टर)। उन्होंने पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। 21 वर्षीय कॉर्टर ने 11 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कार्टर हाल ही में दुबई में हुए एशिया कप-2018 में भी हांगकांग की टीम में शामिल थे और भारत के खिलाफ उन्होंने मैच भी खेला था। वे अब एडिलेड जाएंगे और पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग लेंगे।