गावस्कर और सचिन से आगे निकले विराट

राजकोट। कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कॅरियर का 24वां टेस्ट शतक बना कर कई रिकॉडर््स अपने नाम कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी विराट का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। पहले दिन पृथ्वी शॉ की शतक के बाद दूसरे दिन विराट ने शतक लगा दी। विराट ने 184 गेंदों पर शतक पूरी की। विराट ने सबसे तेज 24 टेस्ट शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैै। अब विराट से आगे महज सर डॉन ब्रैडमैन हैं।
एक नजर विराट के रिकॉर्ड्स पर, सबसे कम पारियों में 24 टेस्ट शतक - सर डॉन ब्रैडमैन (66), विराट कोहली (123), सचिन तेंदुलकर (125), सुनील गावस्कर (128), मैथ्यू हेडन (132), मोहम्मद यूसुफ (135) और गैरी सोबर्स (141)। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक- ग्रीम स्मिथ (25), रिकी पोटिंग (19), विराट कोहली (17), एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, स्टीव स्मिथ (15)।