Rashtriya Pioneer Pride: परेशान कर दिया उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट ने परेशान कर दिया उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट ने ================================================================================ Dilip Thakur on 09/12/2017 12:50:00 उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर काफी परेशानियां आ रही हैं। सभी कॉलेज परेशान हो रहे हैं। विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन (नए पाठ्यक्रम/निरंतरता/आदि) करने हेतु एनओसीएमएस पोर्टल बनाया गया लेकिन वह ठीक से काम नहीं कर पाया। ऐसा प्रतीत होता है कि वेबसाइट का निर्माण शिकायतों के निवारण के जरिए किया जा रहा है। कई शिकायतें एनआईसीको भी भेजी गई हैं। इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर काफी परेशानियां आ रही हैं। सभी कॉलेज परेशान हो रहे हैं। विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन (नए पाठ्यक्रम/निरंतरता/आदि) करने हेतु एनओसीएमएस पोर्टल बनाया गया लेकिन वह ठीक से काम नहीं कर पाया। प्रतीत होता है कि इस पोर्टल की अच्छी तरह से टेस्टिंग नहीं की गई। अधिकतर मॉड्यूल्स में जानकारियां ठीक से दर्ज नहीं हो पाईं। कई जगह जानकारी डालने पर वेबसाइट पर दो बार दिखाई दे रही हैं। विभाग द्वारा दिया गया हेल्पलाइन नंबर भी कार्य नहीं कर रहा है और वहां कोई फोन नहीं उठाता है। इन समस्याओं को देखते हुए विभाग द्वारा अंतिम तिथि 1 से बढ़ाकर 7 दिसंबर (बिना विलंब शुल्क के) कर दी गई थी लेकिन फिर भी कई कॉलेजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वे भोपाल तथा अग्रणी महाविद्यालय के चक्कर काटते दिखाई दिए। विडंबना यह है कि अग्रणी महाविद्यालय में भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। एक मॉड्यूल फीस भुगतान हेतु बनाया गया जो काम नहीं कर पाया। इस कारण विभाग ने नोटिफिकेशन द्वारा यह निर्देश जारी किए थे कि इसका उपयोग न किया जाए और फीस का भुगतान एमपी ट्रेजरी से किया जाए। यह भी देखा गया कि वेबसाइट में अधिकतर मॉड्यूल्स इंटीग्रेटेड नहीं हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वेबसाइट का निर्माण शिकायतों के निवारण के जरिए किया जा रहा है। कई शिकायतें एनआईसीको भी भेजी गई हैं।