Rashtriya Pioneer Pride: बोर्ड परीक्षा में विकल्प वाले प्रश्न भी बोर्ड परीक्षा में विकल्प वाले प्रश्न भी ================================================================================ Dilip Thakur on 30/10/2018 11:01:00 सीबीएसई ने किया बदलाव नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष-2019 के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्रों में बदलाव किया है। इस बार विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या अधिक होगी। यह सुविधा बोर्ड पहली बार दे रहा है। अब तक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय में केवल बड़े उत्तर वाले प्रश्नों के ही विकल्प दिए जाते थे। बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 55 विषयों में बदलाव किया है। इसमें बारहवीं के 40 और दसवीं के पंद्रह विषय शामिल हैं। इन विषयों की परीक्षा में अब एक नहीं बल्कि 10 से 11 प्रश्न विकल्प वाले होंगे। इसकी अधिसूचना भी बोर्ड ने जारी कर दी है। वेबसाइट पर छात्र प्रश्न पत्र के मॉडल प्रश्नों में इसे देख सकते हैं। विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाने से परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को प्रश्न छूट जाने की समस्या नहीं रहेगी। छात्र हर प्रश्न का जवाब दे पाएंगे।