Rashtriya Pioneer Pride: एम.वाय अस्पताल में आग,100 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला एम.वाय अस्पताल में आग,100 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला ================================================================================ prashant on 02/08/2017 12:15:00 2 दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इंदौर। एमवाय अस्पताल के नई ओपीडी में लगी आग। कैंटीन में भी लगी भीषण आग। 2 दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग के कारण संपूर्ण अस्पताल में हड़कंप मच गया है और अफरा तफरी का माहौल हो गया है। आग लगने के बाद तत्कालओपीडी खाली करवाया गया और लगभग 100 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।