Rashtriya Pioneer Pride: सर्विस रोड पर कब्जा सर्विस रोड पर कब्जा ================================================================================ prashant on 09/08/2017 10:51:00 कचरा संग्रहण वाहन व अन्य वाहनों की पार्किंग इंदौर। विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई सर्विस रोड पर नगर निगम ने इस तरह से कब्जा किया है कि उस सड़क तक आम लोग पहुंच ही नहीं पाते हैं। इस कारण सड़क का उपयोग ही नहीं हो पा रहा है और आम लोगों को मुख्य मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है। यह मामला शहर के व्यस्ततम विजय नगर चौराहे का है। इस चौराहे से शुरू हुई सर्विस रोड होटल फार्च्यून लैंडमार्क तक जाती है। विजय नगर चौराहे पर सर्विस रोड की शुरूआत होते ही नगर निगम का झोनल आॅफिस है। शिकायतें दर्ज कराने और टैक्स जमा कराने के लिए क्षेत्र के लोगों की आवाजाही झोनल कार्यालय में होती रहती है। इस कारण सर्विस रोड का मुहाना झोनल कार्यालय का परिसर बन गया है। यहां निगम के अधिकारियों के साथ ही आम लोगों के वाहन भी पार्क होते हैं। यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही निगम के कचरा एकत्र करने वाले वाहनों की पार्किंग सर्विस रोड पर शुरू होती है। काफी दूर तक ये वाहन सड़क को घेरे रहते हैं। इनकी कतार खत्म होती है तो सड़कों को बुहारने वाली आॅटॉमेटिक मशीनों की पार्किंग शुरू हो जाती है। उसके बाद रोड रोलर पार्क किए गए हैं। कुल मिला कर सर्विस रोड पर नगर निगम ने इस तरह से कब्जा कर रखा है कि आम लोग इसका उपयोग ही नहीं कर पा रहे हैं। यह सड़क सयाजी के सामने स्थित पेट्रोल पम्प तक सूनी पड़ी रहती है। इसके बाद सयाजी होटल से लेकर फार्च्यून लैंडमार्क तक होटल वालों ने सर्विस रोड को पार्किंग रोड बना रखा है। जब भी होटल में कोई कार्यक्रम होता है तो सर्विस रोड पर पैदल चलने की जगह भी नहीं बचती। इस कारण आम लोग इस रोड का उपयोग हीं नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें एमआर-10 से गुजरता पड़ता है जिस पर बसें व अन्य वाहन काफी तेज गति से चलते रहते हैं।