Rashtriya Pioneer Pride: बांसुरी वादन करते हुए संघ ने निकाला संचलन बांसुरी वादन करते हुए संघ ने निकाला संचलन ================================================================================ prashant on 14/08/2017 10:46:00 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंदौर विभाग द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बांसुरी वादन करते हुए संचलन निकाला गया। संचलन शासकीय महाविद्यालय रामबाग से प्रारम्भ होकर तिलकपथ, कृष्णपुरा छतरी, फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा से होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचा,जहां वादन किया गया। इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंदौर विभाग द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बांसुरी वादन करते हुए संचलन निकाला गया। भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय वाद्य भी बांसुरी है। इसलिए प्रति वर्ष यह संचलन निकाला जाता है। संचलन शासकीय महाविद्यालय रामबाग से प्रारम्भ होकर तिलकपथ, कृष्णपुरा छतरी, फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा से होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचा,जहां वादन किया गया। संघ चालक लक्ष्मणराव नवाथे, सह संघ चालक शैलेंद्र महाजन और इंदौर विभाग घोष प्रमुख अनिल पंचवाल गोपाल मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण किया। उसके बाद राजवाड़ा चौक में भी वादन किया गया। संचलन में इस वर्ष बांसुरी के अलावा कुछ नए वाद्य भी शामिल किए गए जैसे नागांक, तूर्य, स्वरद, शंख आदि। संचलन में कुल 300 वादक शामिल हुए। संचलन का समापन संस्कृत महाविद्यालय पर हुआ। संचलन में विभाग प्रचारक विमल गुप्ता भी उपस्थित थे।