Rashtriya Pioneer Pride: अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 24 अगस्त को जनसंवाद अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 24 अगस्त को जनसंवाद ================================================================================ prashant on 23/08/2017 10:30:00 मप्र पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती ललिता यादव मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष गय्यूरूल रिजवी विशेष अतिथि होंगे। इंदौर। मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग, भोपाल द्वारा 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे लाभ मंडपम, अभय प्रशाल परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मप्र पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती ललिता यादव मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष गय्यूरूल रिजवी विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद करेंगे। इस अवसर पर आयोग के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं और अन्य संस्थाओं के एक हजार से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे, जो अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं, स्कॉलरशिप, ऋण इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।