Rashtriya Pioneer Pride: सिटी बस के आॅफिस में परेशान हो रहे हैं सीनियर सिटीजन सिटी बस के आॅफिस में परेशान हो रहे हैं सीनियर सिटीजन ================================================================================ prashant on 30/08/2017 11:00:00 वृद्धों को नहीं मिल रहे वार्षिक या अर्द्धवार्षिक पास, हर दिन हो रही फजीहत. शहर के उन वृद्धों की हालात खराब हो रही है जो कि यहां पर पास बनवाने के लिए आते हैं। इस कार्यालय में लंबी-लंबी कतार लगने से वृद्धों को कई घंटों तक खड़े रहना पड़ता है। इसके साथ ही कर्मचारियों द्वारा उनसे व्यवहार भी अच्छे ढंग से नहीं किया जाता है। मासिक पास की कीमत कम होती है, इसी कारण बुजुर्ग उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए यहां आते हैं लेकिन उन्हें तो समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इंदौर। शहर की जनता को सुविधा देने के लिए शुरू की गई सिटी बस के आॅफिस पर हर दिन सीनियर सिटीजन को पास के लिए बेबस होना पड़ रहा है। इस समस