Rashtriya Pioneer Pride: श्वानों के आतंक से शहर भयभीत, हर दिन 150 पीड़ित आ रहे हैं श्वानों के आतंक से शहर भयभीत, हर दिन 150 पीड़ित आ रहे हैं ================================================================================ prashant on 09/09/2017 12:32:00 एमटीएच स्थित लाल अस्पताल में आने वाले पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बताते हैं कि इस अस्पताल में हर दिन 150 से अधिक पीड़ित रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आ रहे हैं। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक यहां उपचार के लिए पीड़ितों की कतार लगी रहती है। श्वानों के आतंक की जानकारी नगर निगम के सभी अधिकारियों को है लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई करवाई नहीं की जा रही है। इंदौर। नगर निगम की आवारा पशु पकड़ने वाली गैंग ने पूरे शहर से गाय-भैंसों को पकड़ कर निगम सीमा से बाहर कर दिया लेकिन आवारा श्वानों को पकड़ने के मामले में कोई कारवाई नहीं की है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों शहर में आवारा श्वानों का आतंक बना हुआ है। इसलिए तो लोगों को श्वान अपनी चपेट में ले रहे हैं। इससे हर दिन एमटीएच स्थित लाल अस्पताल में आने वाले पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बताते हैं कि इस अस्पताल में हर दिन 150 से अधिक पीड़ित रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आ रहे हैं। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक यहां उपचार के लिए पीड़ितों की कतार लगी रहती है। श्वानों के आतंक की जानकारी नगर निगम के सभी अधिकारियों को है लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई करवाई नहीं की जा रही है। निगम को पत्र भेजे गए हैं इधर श्वानों के काटने के कारण हर दिन पीड़ितों की संख्या लाल अस्पताल में बढ़ रही है। उसकी जानकारी अस्पताल की ओर से निगम को भेजी गई है। इसके साथ ही कारवाई करने के लिए कहा गया है। फिर भी लापरवाही का आलम बरकरार है। रात्रि के समय दुर्घटनाएं भी हो रही हैं बताते हैं कि बरसात के सीजन में ही श्वान बीमार होते हैं। इसी कारण वे रात्रि के समय झुंड बनाकर घूमते हैं। शहर के कई क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों के चालकों को श्वानों के आतंक के कारण दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। इन क्षेत्रों में सर्वाधिक फजीहत वैसे तो इन दिनों पूरे शहर में श्वानों के आतंक से लोग भयभीत हैं। इसमें भी प्रमुख रूप से राजवाड़ा, खजूरी बाजार, बम्बई बाजार, नलिया बाखल, रामचन्द्र नगर, शिक्षक नगर, कालानी नगर, बाणगंगा, मरीमाता, पल्हर नगर क्षेत्र में आवारा श्वानों की संख्या काफी मात्रा में है।