Rashtriya Pioneer Pride: भाजपा ने निकाली जनरक्षा यात्रा भाजपा ने निकाली जनरक्षा यात्रा ================================================================================ prashant on 14/10/2017 11:39:00 हत्याओं के विरोध में केरल सरकार को बर्खास्त करने की मांग' भाजपा ने जनरक्षा यात्रा निकाल कर केरल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हत्या का विरोध किया। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पैदल मार्च निकाला। पूरे जिले से आए कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। इंदौर। भाजपा ने जनरक्षा यात्रा निकाल कर केरल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हत्या का विरोध किया। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पैदल मार्च निकाला। पूरे जिले से आए कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने कहा कि केरल में हिंदूओं, भाजपा व संघ संघ परिवार के लगभग 250 कार्यकर्ताओं की हत्या अब तक की जा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल की कम्युनिस्ट सरकार हत्यारों व अपराधियों को संरक्षण देकर उनका साथ दे रही है। चिकमंगलूर चौराहे पर एकत्र कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केरल सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इसके बाद चिकमंगलूर चैराहे से मृगनयनी एम्पोरियम एम.जी. रोड तक पैदल मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा महामंत्री नानूराम कुमावत ने किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने माना। श्रद्धाजंलि सभा को महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्षन गुप्ता, उषा ठाकुर, पूर्व विधायक जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने संबोधित किया। पैदल मार्च के समापन के बाद नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा के नेतृत्व में सभी विधायक, नगर व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर केरल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, गणेश गोयल, जगदीश करोतिया, गोविन्द मालू सहित अनेक नेतागण मौजूद थे।