Rashtriya Pioneer Pride: फिर प्लेटफार्म बदलने की कवायद फिर प्लेटफार्म बदलने की कवायद ================================================================================ prashant on 21/10/2017 18:56:00 इंदौर स्टेशन से प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 20 ट्रेनें तो 4 से 21 चलेंगी। इसी तरह प्लेटफार्म 2 से 16 और 3 से 25 ट्रेनें चलेंगी। प्लेटफार्म 5 से 10 और 6 से 3 ट्रेनों का संचालन होगा। इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा निरंतर एक के बाद एक बदलाव किए जा रहे है। इसी श्रंखला में अब रतलाम मंडल के द्वारा सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के आने-जाने के लिए प्लेटफार्म बदलने की कवायद कर दी गई है। इसमें इंदौर स्टेशन भी शामिल है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 20 ट्रेनें तो 4 से 21 चलेंगी। इसी तरह प्लेटफार्म 2 से 16 और 3 से 25 ट्रेनें चलेंगी। प्लेटफार्म 5 से 10 और 6 से 3 ट्रेनों का संचालन होगा। विभाग द्वारा इसमें भी अधिकांश ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने की कार्रवाई की गई है। जबकि मुंबई-दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया गया है। इससे अब यात्रियों और उनके परिजनों फिर से परेशानी झेलना पड़ेगी। कारण कि अधिकांश ट्रेनों के इंदौर से जाने के दौरान प्लेटफार्म निर्धारित रहते थे। इससे कई यात्रियों को उसकी पहले से ही जानकारी रहती थी और वे आसानी से ट्रेनों तक पहुंच जाते थे। अब उन्हें इस बदलाव के कारण परेशान होना पड़ेगा।