Rashtriya Pioneer Pride: मतदाता सूची में संशोधन 15 दिसंबर तक मतदाता सूची में संशोधन 15 दिसंबर तक ================================================================================ Dilip Thakur on 06/12/2017 10:19:00 निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दी है। इस दौरान बीएलओ घर-घर सर्वे कर मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ेंगे। इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण करने, मतदाता सूची की विश्वसनीयता बढ़ाने और बेहतर निर्वाचन सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से 15 से 30 नवंबर तक घर-घर सर्वे हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। अब इसकी अवधि बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दी गई है। इस अभियान में बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर पहुंत कर दावे/आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं अन्य नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है। बीएलओ को कहा गया है कि यदि प्रथम चरण में मतदाता अनुपस्थित है तो द्वितीय चरण के माध्यम से जानकारी एकत्र की जाना है। पात्र लोग मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु आयोग की बेवसाइट के माध्यम से अथवा एन्ड्राइड मोबाइल में फ्री एप को डाडनलोड कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। फोटोयुक्त सूची में फोटो सुधार भी कराया जा सकता है। ऐसे मतदाता कलर पासपोर्ट साइज फोटो बीएलओ (बूथ लेबल आॅफिसर) को सौंप सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतदाताओ से अपील है कि बीएलओ को फैमिली ट्री (पूरे परिवार की जानकारी) एवं 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिक के आवेदन जमा कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें