Rashtriya Pioneer Pride: मजदूरों ने किया प्रदर्शन मजदूरों ने किया प्रदर्शन ================================================================================ Dilip Thakur on 19/12/2017 11:32:00 बड़वानी की कपड़ा मिल के मजदूरों ने सोमवार को इंदौर में श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने किया। इंदौर। बड़वानी की कपड़ा मिल के मजदूरों ने सोमवार को इंदौर में श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने किया। ये सभी मजदूर सेंचुरी टेक्सटाइल मिल के थे जो बड़वानी जिले के ठीकरी में स्थित है। बड़ी संख्या में इंदौर पहुंचे श्रमिक रैली के रूप में श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि यह मिल बिड़ला ग्रुप की थी जिसे चार माह पहले बेच दिया गया। नया प्रबंधन मजदूरों को नौकरी से निकाल रहा है। मजदूरों और कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि वे पिछले पच्चीस वर्षों से कंपनी में कार्य कर रहे हैं, बिना किसी वाजिब कारण के उनकी रोजीरोटी क्यों छीनी जा रही है। मजदूरों ने यह भी कहा कि पुराने प्रबंधन ने मिल बेचते समय आश्वस्त किया था कि किसी भी कर्मचारी या मजदूर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। नए प्रबंधन के निर्णय से हजारों मजदूर और कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। मेधा पाटकर ने कहा कि नर्मदा घाटी की इस कंपनी पर यहां के रहवासियों का हक है लेकिन उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। श्रमायुक्त और राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करे ताकि हजारों परिवारों का रोजगार पूर्ववत जारी रह सके।