Rashtriya Pioneer Pride: क्रिकेट मैच के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित क्रिकेट मैच के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित ================================================================================ Dilip Thakur on 19/12/2017 11:34:00 होलकर स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के मध्य टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दर्शकों के लिए पार्किंग स्थलों का निर्धारण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। इंदौर। होलकर स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के मध्य टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दर्शकों के लिए पार्किंग स्थलों का निर्धारण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा एसजीएसआईटीएस का मैदान, गांधी हॉल परिसर, पंचम की फेल और स्वामी विवेकानंद स्कूल न्यू पलासिया में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन सभी पार्किंग स्थलों पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जमीन का समतलीकरण, साफ-सफाई , बैरिकेटिंग, पार्किंग स्थल का बैनर, वहां तक पहुंचने हेतु दिशा सूचक फ्लैक्स, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी तथा नियमानुसार किराया राशि का भुगतान संबंधित संस्थान को किया जाएगा।