Rashtriya Pioneer Pride: विश्व मानव कल्याण महासभा की बैठक संपन्न विश्व मानव कल्याण महासभा की बैठक संपन्न ================================================================================ Anurag Tagde on 30/01/2018 12:43:00 विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिले इस पर विचार विमर्श किया इंदौर। सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से गठित विश्व मानव कल्याण महासभा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यों का फैलाव किया जा रहा है। महासभा ने हाल ही में ग्राम धानबर्डी में बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा के अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिले इस पर विचार विमर्श किया और वस्तुस्थिति को जाना। बैठक में महासभा के संरक्षक बाबा उदयनाथजी महाराज के अलावा महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बाबा बालकदासजी व अन्य सदस्यगण मौजूद थे। महासभा भविष्य में कई अन्य गतिविधियां भी आरंभ करने वाली है। बाबा उदयनाथजी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है और उनका फायदा अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता। महासभा अपने सदस्यों के माध्यम से यह कार्य करेगी और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर में किस प्रकार से सुधार लाया जाए इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।