Rashtriya Pioneer Pride: अपनी ही पार्टी की पार्षद से सड़क पर भिड़े अपनी ही पार्टी की पार्षद से सड़क पर भिड़े ================================================================================ Dilip Thakur on 07/02/2018 12:25:00 सफाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी की पार्षद व उनके पति से जमकर विवाद किया। इंदौर। संविद नगर में नाले की सफाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी की पार्षद व उनके पति से जमकर विवाद किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि नाले की सफाई नहीं कराई तो पार्षद का पुतला नाले में दफन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि नाले में इतनी अधिक गंदगी है कि वहां से कीड़े लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। पहले भी कई बार इस मामले की शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यकर्ताओं का विरोध बढ़ते देख मंगलवार को पार्षद आशा सोनी तीन निगमकर्मियों के साथ वहां पहुंचीं और उन्हें नाले की सफाई में लगाया। यह देख कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कहा कि तीन कर्मचारी इतने बड़े नाले की सफाई साल भर में भी पूरी नहीं कर पाएंगे। पोकलेन मशीन से नाले की सफाई कराने की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में हम भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं और रहवासी समस्याएं पार्षद तक पहुंचाने के लिए हम पर दबाव डालते हैं लेकिन आप पार्षद होकर भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हो। अगली बार हमारे इलाके में वोट मांगने आना फिर बात करेंगे। विवाद के बीच पार्षद पति भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक हुई बहस के बीच यह चेतावनी भी दी गई कि नाले की सफाई शीघ्र नहीं कराई गई तो आंदोलन कर पार्षद का पुतला नाले में दफन किया जाएगा। काफी देर तक विवाद जारी रहा और उसके बाद पार्षद व उनके पति वहां से चले गए।