Rashtriya Pioneer Pride: नेपकीन वेंडिंग मशीन प्रारंभ नेपकीन वेंडिंग मशीन प्रारंभ ================================================================================ Dilip Thakur on 21/02/2018 11:05:00 महापौर मालिनी गौड़ ने किया शुभारंभ इंदौर। भाजपा महिला मोर्चा नगर ने रेल्वे स्टेशन पर महिलाओं की सुविधा के लिये सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन प्रारंभ की। मोर्चा पदाधिकारी पदमा भोजे, ज्योति पंडित एवं श्रद्धा दुबे ने बताया कि प्लेटफार्म नं. 1 पर महिलाओं के लिए प्रदेश में पहली सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ महापौर मालिनी गौड़ व श्रीमती अंजू माखीजा, रेलवे अधिकारी पवन श्रीमाल ने किया। श्रीमती गौड़ ने कहा कि यह मशीन महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। रेल्वे स्टेशन पर महिलाओं को पांच रुपए में दो सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध होंगे। इसका लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा। साथ ही इस्तेमाल किए हुए नेपकीन को डिस्पेंसर मशीन में डालकर नष्ट भी किया जा सकेगा। जिससे गंदगी नहीं फैलेगी। ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए यह एक बड़ी सौगात सिद्ध होगी। इस अवसर पर जगमोहन वर्मा, संगीता सातालकर, शालिनी शर्मा, वीणा वर्मा, कुमुद त्रिपाठी, सीमा विरांगकर सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थीं।