Rashtriya Pioneer Pride: दलितों के लिए पदयात्रा दलितों के लिए पदयात्रा ================================================================================ Dilip Thakur on 27/02/2018 11:38:00 यात्रा 8 मार्च से प्रारंभ होगी इंदौर। दलितों के कल्याण के लिए विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस द्वारा महू से दिल्ली तक पदयात्रा की जाएगी। यात्रा 8 मार्च से प्रारंभ होगी। कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र चौहान के अनुसार यात्रा डॉ. भीमराव आम्बेडकर विचार-प्रसार मंच के बैनर तले निकाली जाएगी। इस दौरान शासन से मांग की जाएगी कि महू स्थित बाबा साहब की जन्मस्थली को 100 एकड़ जमीन आवंटित की जाए। आरक्षण प्रणाली को यथावत रखा जाए। दलितों के लिए शासन द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए ताकि दलितों को उनका पूरा लाभ मिल सके। यात्रा 8 मार्च को महू से शुरू होगी और 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर दिल्ली पहुंचेगी। करीब 900 किलोमीटर तक लोग पैदल चलेंगे। मार्ग में कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इंदौर से दिल्ली के बीच अनेक स्थानों पर सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।