Rashtriya Pioneer Pride: राजेंद्र नगर में सामूहिक उपनयन संस्कार राजेंद्र नगर में सामूहिक उपनयन संस्कार ================================================================================ Dilip Thakur on 05/05/2018 13:45:00 6 मई को होगा भव्य आयोजन इंदौर। महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर परिसर एवं तरुण मंच द्वारा 6 मई रविवार को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। उपनयन संस्कार आयोजन समिति के संयोजक जयंत शिराळकर एवं अरविंद चौगंजकर ने बताया कि समाज द्वारा सामूहिक उपनयन के आयोजन का यह 9 वां वर्ष है। पंडित विजय आयाचितजी के मार्गदर्शन में इस वर्ष यह आयोजन 6 मई को सुबह 11.10 बजे राजेन्द्र नगर स्थित जवाहर सभागृह में संपन्न होगा। जिसमें 22 बालकों का सामूहिक उपनयन संस्कार किया जाएगा। इस वर्ष के उपनयन संस्कार में इंदौर के अलावा धार, उज्जैन, खरगोन, मुंबई और पुणे के बालक भी शामिल हैं। समस्त धार्मिक विधियां सुबह 7 से शाम 6 के मध्य पं. जितेन्द्र काळे गुरुजी और उनके सहयोगियों द्वारा वैदिक रीतियों से सम्पन्न कराई जाएंगी। ३इस अवसर पर प.पू. अण्णा महाराज, प.पू. बाबा साहेब तराणेकर, श्री अमृतफळे महाराज, श्रीराम कोकजे गुरुजी, प्रवीणनाथ पानसे गुरुजी एवं सुनील शास्त्री गुरुजी समस्त बालकों को आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित रहेंगे। शाम 5 बजे सभी बालकों को बग्गी में बैठाकर राजेन्द्र नगर क्षैत्र में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी ।