Rashtriya Pioneer Pride: पायोनियर इंस्टीट्यूट में योगाभ्यास पायोनियर इंस्टीट्यूट में योगाभ्यास ================================================================================ Dilip Thakur on 21/06/2018 12:55:00 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन इंदौर। पायोनियर इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्थान परिसर में 18 से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैनेजमेंट, फेकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स के साथ ही संस्थान के आसपास की कॉलोनियों के रहवासी भी शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया। संकल्प शक्ति योग केंद्र के संचालक योग गुरु सत्यनारायण शर्मा ने इस अवसर पर शिविरार्थियों से कहा कि योग के माध्यम से हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है तथा हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। योग से हमारे शरीर व मन में सामंजस्य स्थापित होता है। डॉ. मंजु भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आंतरिक क्षमताओं के विकास के लिए योग जरूरी है। योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें और हमेशा फिट एवं स्वस्थ रहें। शिविर में डॉ. राजेंद्र बिस्वारी और ब्रजेश तिवारी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया।