Rashtriya Pioneer Pride: जत्रा कार्यालय में तीनों जोन के स्टॉल्स की बुकिंग शुरू जत्रा कार्यालय में तीनों जोन के स्टॉल्स की बुकिंग शुरू ================================================================================ Dilip Thakur on 25/09/2019 15:04:00 जत्रा का आयोजन इस वर्ष 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर। मराठी व्यंजनों का स्वाद हर शहरवासी की जुबान तक पहुंचाने वाले मराठी फूड फेस्टिवल जत्रा का आयोजन इस वर्ष 18 से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जत्रा का यह बीसवां संस्करण है। मराठी सोशल ग्रुप के इस आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जत्रा कार्यालय का शुभारंभ पिछले दिनों किया गया। अतिथि निवास, महाराष्ट्र ब्राम्हण सभा, 56 देवी अहिल्या मार्ग चिकमंगलूर चौराहा स्थित कार्यालय प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक खुला रहेगा। मराठी सोशल गु्रप के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि गु्रप द्वारा आयोजित किए जाने वाले जत्रा में प्रतिवर्ष व्यंजनों के अलावा हैंडीक्राफ्ट और ट्रेड जोन भी लगाया जाता है। तीनों जोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्रुप की तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर ने बताया कि फूड जोन भी नई डिशेज का स्वाद लेकर आएगा। ग्रुप की संकेता देशकुलकर्णी और सुप्रिया पुंडलिक के अनुसार दीपावली जैसे त्यौहार के ठीक पहले लगने वाले जत्रा के हैंडीक्राफ्ट जोन में सजावट और आवश्यकता की वस्तुएं आकर्षक दाम पर शहरवासियों को मिलती हैं। हैंडीक्राफ्ट जोन में इस बार शहरवासियों के लिए कई खास चीजें रहेंगी जो दीपावाली को और भी खास बनाएंगी। हैंडीक्राफ्ट, ट्रेड और फूड जोन की बुकिंग 5 अक्टूबर तक की जाएगी। बुकिंग के लिए कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।