Rashtriya Pioneer Pride: चीन ने फिर लगाया अड़ंगा चीन ने फिर लगाया अड़ंगा ================================================================================ prashant on 03/08/2017 13:18:00 नई दिल्ली। पठानकोट हमले के मास्टर माइंड पाकिस्तान के आतंकवादी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने एक बार फिर वीटो का इस्तेमाल किया है। अमेरिका, फ्रांस और यूके की ओर से अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष लाया गया था। चीन ने वीटो के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए तीन माह के लिए इस पर रोक लगा दी है। इसके पहले फरवरी में भी इसी तरह के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया था।