Rashtriya Pioneer Pride: निलंबित जज जबलपुर तक साइकल से यात्रा करेंगे निलंबित जज जबलपुर तक साइकल से यात्रा करेंगे ================================================================================ prashant on 14/08/2017 11:10:00 निलंबित अतिरिक्त जिला जज आर.के. श्रीवास ने कहा है कि वे नीमच से जबलपुर तक साइकल यात्रा करेंगे। यह यात्रा अन्याय के विरोध में की जाएगी। वे अपने साथ हुए अन्याय की जानकारी यात्रा के दौरान आम लोगों को देंगे। भोपाल। पंद्रह माह में चार तबादलों के विरोध में जबलपुर हाईकोर्ट के सामने धरना देने वाले निलंबित अतिरिक्त जिला जज आर.के. श्रीवास ने कहा है कि वे नीमच से जबलपुर तक साइकल यात्रा करेंगे। यह यात्रा अन्याय के विरोध में की जाएगी। वे अपने साथ हुए अन्याय की जानकारी यात्रा के दौरान आम लोगों को देंगे। जबलपुर हाई कोर्ट में ओएसडी के पद पर तैनात एडीजे श्रीवास का नीमच तबादला किया गया था। जिसके खिलाफ उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट के सामने धरना दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसीलिए 15 महीने में 4 बार तबादला किया गया। बाद में उन्होंने नीमच में कार्यभार संभाल लिया था लेकिन उसी दिन उन्हें निलंबित कर दिया गया। श्रीवास ने कहा कि वे साइकल से जबलपुर तक जाकर वहां हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलेंगे। अगर उनकी बात नही सुनी गई तो वे दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।