Rashtriya Pioneer Pride: शशिकला का एक और वीडियो फुटेज डीआईजी ने जारी किया शशिकला का एक और वीडियो फुटेज डीआईजी ने जारी किया ================================================================================ prashant on 21/08/2017 12:42:00 जेल में विशेष सुविधाएं देने का खुलासा करने वाली डीआईजी को कर्नाटक सरकार ने जेल विभाग से हटा दिया था बेंगलुरु। अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला जल्द ही पार्टी प्रमुख पद से हटाई जा सकती हैं। जेल में उनके कारनामों का चिट्ठा डीआईजी डॉ. रूपा ने एक बार फिर खोला है। बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा जेल की डीआईजी रह चुकी रूपा ने हाल ही में वीडियो फुटेज जारी किया है, जिसमें शशिकला जेल में सामान्य कपड़ों में दिखाई दे रही हैं। डीआईजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। डॉ. रूपा ने जेल डीआइजी के रूप में शशिकला को जेल में वीआइपी ट्रीटमेंट मिलने का खुलासा किया था। उस दौरान उन्होंने अपने बॉस डीजीपी जेल के. सत्यनारायण राव पर भी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया था। डॉ. रूपा ने अपने चार पेज की रिपोर्ट में खुलासा किया था कि जेल में शशिकला के लिए स्पेशल किचन चलता है और उन्हें विशेष सुविधा दी जाती है। भ्रष्टाचार के मामले की आरोपी शशिकला जेल में 15 फरवरी से बंद हैं। इस खुलासे के बाद कर्नाटक सरकार ने डॉ. रूपा को जेल डीआईजी के पद से हटा कर ट्रैफिक विंग में पदस्थ कर दिया था।