Rashtriya Pioneer Pride: बैंकों में कल हड़ताल रहेगी बैंकों में कल हड़ताल रहेगी ================================================================================ prashant on 21/08/2017 13:06:00 मांगों को लेकर मैदान में उतरे बैंक कर्मी, 15 सितंबर को दिल्ली में एक लाख बैंक कर्मी रैली निकालेंगे, अक्टूबर और नवंबर में दो-दो दिनों की हड़ताल रहेगी नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 22 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (यूबीएफयू) ने हड़ताल का आह्वान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वेतन पुनरीक्षण मामले, नई नियुक्तियों की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। यूनियन के पदाधिकारियों ने इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई को आंदोलन किया था। अगले चरण में 15 सितंबर को दिल्ली में एक लाख बैंक कर्मी रैली निकालेंगे। अक्टूबर और नवंबर में भी लगातार दो दिनों तक बैंकों में हड़ताल रहेगी। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बैंककर्मियों ने भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र के अनुरूप पेंशन की सुविधा देने की भी मांग की है। यूनाइटेड फोरम की मुंबई में आयोजित बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से अधिकारी संघ की मांगों पर अंकुश लगाए जाने का भी विरोध किया गया।