Rashtriya Pioneer Pride: 1 हजार के नए नोट आ सकते हैं बाजार में 1 हजार के नए नोट आ सकते हैं बाजार में ================================================================================ prashant on 29/08/2017 12:50:00 बाजार में 500 और 2000 रुपए के बीच कोई नोट नहीं है। इसी कमी को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक 1 हजार रुपए के नोट दोबारा ला सकता है। मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक प्रचलन से बाहर किए गए 1 हजार रुपए के नोटों को एक बार फिर बाजार में उतार सकता है। पिछले वर्ष नोटबंदी के दौरान इन्हें बंद कर दिया गया था। बाजार में 500 और 2000 रुपए के बीच कोई नोट नहीं है। इसी कमी को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक 1 हजार रुपए के नोट दोबारा ला सकता है। पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1 हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद 500 और 2 हजार रुपए के नए नोट बाजार में आए। हाल ही में 25 अगस्त को रिजर्व बैंक ने 50 और 200 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक 1 हजार के नए नोट जारी करने की तैयारी पूरी कर चुका है। नए सिक्युरिटी फीचर के साथ संभवत: दिसंबर तक नए नोट आ सकते हैं।