Rashtriya Pioneer Pride: केजरीवाल की कार गाजियाबाद में मिली केजरीवाल की कार गाजियाबाद में मिली ================================================================================ prashant on 14/10/2017 10:26:00 कार दिल्ली सचिवालय से चोरी हुई थी। शनिवार को यह कार गाजियाबाद के मोहन नगर में लावारिस मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से एक तलवार और शूटिंग कार्ड मिला है। नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई नीले रंग की चर्चित वैगन-आर मिल गई। कार दिल्ली सचिवालय से चोरी हुई थी। शनिवार को यह कार गाजियाबाद के मोहन नगर में लावारिस मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार से एक तलवार और शूटिंग कार्ड मिला है। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को खत लिखकर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनाव तक इस वैगन-आर कार का इस्तेमाल करते थे। यह कार फिलहाल पार्टी की कार्यकर्ता वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थीं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी।