Rashtriya Pioneer Pride: गुरदासपुर की लोकसभा सीट पर कांग्रेस 1.93 लाख वोटों से विजयी गुरदासपुर की लोकसभा सीट पर कांग्रेस 1.93 लाख वोटों से विजयी ================================================================================ prashant on 15/10/2017 18:38:00 पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा आ चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख वोटों से भाजपा के उम्मीदवार को पराजित किया है। गुरदासपुर लोकसभा सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी। चंडीगढ़। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा आ चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख वोटों से भाजपा के उम्मीदवार को पराजित किया है। बीजेपी उम्मीदवार स्वर्ण सुलारिया दूसरे स्थान पर और आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है। गुरदासपुर लोकसभा सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी। 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। नतीजा दोपहर 1 बजे घोषित हुआ।