Rashtriya Pioneer Pride: 6 फरवरी तक आधार से लिंक नहीं कराया तो मोबाइल होगा बंद 6 फरवरी तक आधार से लिंक नहीं कराया तो मोबाइल होगा बंद ================================================================================ prashant on 03/11/2017 10:28:00 केंद्र सरकार ने 6 फरवरी तक मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने को कहा है। सभी मोबाइल फोन नंबरों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत आधार से लिंक कराना जरूरी है। नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 6 फरवरी तक मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने को कहा है। यदि नंबर लिंक नहीं कराया तो मोबाइल बंद हो जाएगा। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर कहा है कि सभी मोबाइल फोन नंबरों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत आधार से लिंक कराना जरूरी है। शपथ पत्र मे यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने ही इस वर्ष 6 फरवरी को लोकनीति फाउंडेशन केस में सभी मोबाइल फोन नंबरों को एक वर्ष में आधार के साथ लिंक करने की अनिवार्यता को मंजूरी दी थी। इसकी अंतिम तिथि अकेले सरकार द्वारा नहीं बदली जा सकती क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है।