Rashtriya Pioneer Pride: शाहरुख के फैन्स की जेब साफ शाहरुख के फैन्स की जेब साफ ================================================================================ prashant on 03/11/2017 12:34:00 शाहरुख के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए कई फैन्स को वहा आना भारी पड्र गया। कई फैन्स की जेब साफ हो गई। मुंबई। मुंबई में गुरुवार को बॉलीवुड के किंग खान अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान शाहरुख के घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए कई फैन्स को वहा आना भारी पड्र गया। कई फैन्स की जेब साफ हो गई। मुंबई पुलिस के अनुसार भीड्र में जेबकटो ने कई लोगो की जेबो पर हाथ साफ कर दिया। अब तक मोबाइल चोरी के 13 मामले दर्ज हो चुके है। इसके अलावा कई लोगो के पर्स गायब है।