Rashtriya Pioneer Pride: कांग्रेस की अहम बैठक कांग्रेस की अहम बैठक ================================================================================ Dilip Thakur on 20/11/2017 11:49:00 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक आज सोमवार को चल रही है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना जा सकता है। नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक आज सोमवार को चल रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना जा सकता है। सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्ते में ही कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।