Rashtriya Pioneer Pride: 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी ================================================================================ Dilip Thakur on 20/11/2017 12:17:00 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का शुभारंभ आज से हो रहा है। इसका उद्घाटन किंग खान करेंगे जबकि फेस्टिवल के समापन समारोह में सलमान नजर आएंगे। गोवा। गोवा में 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का शुभारंभ आज हो रहा है। इसका उद्घाटन किंग खान करेंगे। फेस्टिवल के समापन समारोह में सलमान नजर आएंगे। पणजी के पास बम्बोलिम में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आॅडिटोरियम में यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, एक्टर शाहिद कपूर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई जाने-माने लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। 82 देशों की 195 फिल्में : फिल्म उत्सव निदेशालय (डीएफएफ) और गोवा सरकार की इंटरनेट सोसाइटी आॅफ गोवा (ईएसजी) संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की नई 'बियोंड द क्लाउड्स' से महोत्सव की शुरूआत होगी। नौ दिन तक चलने वाले महोत्सव में 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 10 फिल्मों का विश्व प्रीमियर, 10 फिल्मों का एशियाई और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 64 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रीमियर भी शामिल है।