Rashtriya Pioneer Pride: कश्मीर के पत्थरबाजों को सरकार ने दी राहत कश्मीर के पत्थरबाजों को सरकार ने दी राहत ================================================================================ Dilip Thakur on 30/11/2017 11:19:00 जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर में 4327 पत्थरबाजों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सीएम महबूबा मुफ्ती की मंशा थी कि मुकदमों को वापस लिया जाए। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर में 4327 पत्थरबाजों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 2008 से 2014 के बीच युवाओं पर दर्ज मुकदमों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। 2015 के बाद दर्ज मुकदमों की समीक्षा का कार्य कमेटी द्वारा किया जा रहा है। प्रवक्ता के अनुसार सीएम महबूबा मुफ्ती की मंशा थी कि मुकदमों को वापस लिया जाए। इससे युवाओं को उनके भविष्य के निर्माण के लिए एक नया मौका मिल सकेगा। इससेऐसे माहौल का निर्माण होगा जिसमें युवा अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा दे सकेंगे।