Rashtriya Pioneer Pride: अब व्हाट्स एप पर यह जानकारी भी मिलेगी अब व्हाट्स एप पर यह जानकारी भी मिलेगी ================================================================================ Dilip Thakur on 04/12/2017 12:08:00 ट्रेन में सफर करने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। सफर शुरू करने से पहले ट्रेनों की सही लोकेशन अब व्हाट्सएप पर भी पता की जा सकेगी। नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। सफर शुरू करने से पहले ट्रेनों की सही लोकेशन अब व्हाट्सएप पर भी पता की जा सकेगी। इसके लिए मोबाइल नंबर 7349389104 को अपने मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ना होगा। जिस ट्रेन की लोकेशन के बारे में जानकारी चाहिए उसका नंबर ट्रेन लाइव स्टेशन पर व्हाट्सएप करना होगा। कुछ ही पल में आपको व्हाट्सएप पर उस ट्रेन की लोकेशन बता दी जाएगी। आपको यह पता चल जाएगा कि ट्रेन अभी किस स्टेशन से गुजरी है।