Rashtriya Pioneer Pride: आधार को लिंक करने की अवधि बढ़ी आधार को लिंक करने की अवधि बढ़ी ================================================================================ Dilip Thakur on 07/12/2017 11:35:00 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुनवाई के दौरान सरकार ने यह बात कही। नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुनवाई के दौरान सरकार ने यह बात कही। केंद्र सरकार शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर आधार की अनिवार्यता की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाएगी। अब तक आधार को विभिन्न योजनाओं से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी। आधार की अनिवार्यता पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बैंच गठित करने की बात कही है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि अगले सप्ताह अदालत 5 सदस्यीय संविधान पीठ का गठन करेगी, जो अर्जियों पर सुनवाई करेगी।