Rashtriya Pioneer Pride: ड्रग्स के साथ खिलाड़ी गिरफ्तार ड्रग्स के साथ खिलाड़ी गिरफ्तार ================================================================================ Dilip Thakur on 16/12/2017 11:26:00 राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी की गिरफ्तारी के बाद मिजोरम टेबल टेनिस एसोसिएशन ने उन्हें तस्करी रैकेट का शिकार बताया है। मुंबई एयरपोर्ट पर 19 साल के ललरिनपुआ को 60 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। मुंबई। राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी की गिरफ्तारी के बाद मिजोरम टेबल टेनिस एसोसिएशन ने उन्हें तस्करी रैकेट का शिकार बताया है। मुंबई एयरपोर्ट पर 19 साल के ललरिनपुआ को 60 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक ड्रग्स दिल्ली में नाइजीरियाई गैंग को दी जाने वाली थी। मिजोरम टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने ललरिनपुआ को टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए कहा कि वे बेहद अनुशासित खिलाड़ी हैं। लगता है कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ है। उन्होंने भरोसा जताया कि युवा खिलाड़ी निर्दोष है। सूत्रों के मुताबिक ललरिनपुआ और एक अन्य खिलाड़ी मोजांबिक से मुंबई आ रहे थे। तभी किसी अफ्रीकन साथी ने उनसे दो पार्सल ले जाने के लिए कहा। दोनों जब बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो ललरिनपुआ के पार्सल में मेथाकुलोन नामक ड्रग मिली जो प्रतिबंधित है। मणिपुर के रहने वाले 19 वर्षीय ललरिनपुआ 1995 में जूनियर और यूथ नसशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं।