Rashtriya Pioneer Pride: कम होंगी सीरिंज की कीमतें कम होंगी सीरिंज की कीमतें ================================================================================ Dilip Thakur on 22/12/2017 11:51:00 आॅल इंडिया सीरिंजेस एंड नीडल्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे अधिकतम 75 प्रतिशत मार्जिन रखें और एमआरपी प्रिंट कर सीरिंज विक्रय करें। इससे हॉस्पिटल में उपयोग की जाने वाली सीरिंजों की कीमत में करीब दो-तिहाई कमी आएगी। मेडिकल स्टोर्स पर बिकने वाली सीरिंजों की कीमतों में 50 प्रतिशत तक कमी होगी। नई दिल्ली। आॅल इंडिया सीरिंजेस एंड नीडल्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे अधिकतम 75 प्रतिशत मार्जिन रखें और एमआरपी प्रिंट कर सीरिंज विक्रय करें। यह नियम 24 दिसंबर को उपभोक्ता दिवस से लागू हो जाएगा। 26 जनवरी तक पूरे देश में इसे लागू कर दिया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि सीरिंज निर्माता इस प्रक्रिया में शामिल होकर अपने स्तर पर ही कीमतों को कम कर सकते हैं। भारत के सीरिंज और नीडल्स मार्केट में आॅल इंडिया असोसिएशन के सदस्यों का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा है। सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से कीमत तय करने पर विदेश की कंपनियों पर भी कीमतों में कटौती करने का दबाव बढ़ेगा। इससे हॉस्पिटल में उपयोग की जाने वाली सीरिंजों की कीमत में करीब दो-तिहाई कमी आएगी। मेडिकल स्टोर्स पर बिकने वाली सीरिंजों की कीमतों में 50 प्रतिशत तक कमी होगी।