Rashtriya Pioneer Pride: परेड से हटाई बंगाल झांकी, ममता नाराज परेड से हटाई बंगाल झांकी, ममता नाराज ================================================================================ Dilip Thakur on 23/12/2017 11:56:00 गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी को केंद्र द्वारा हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह राज्य का अपमान है। कोलकाता। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी को केंद्र द्वारा हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह राज्य का अपमान है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस झांकी के लिए ‘एकता ही भाईचारा’ विषय का प्रस्ताव दिया था। कोलकाता के एलन पार्क में क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी थीम एक ही भाईचारा थी और शायद इसीलिए हमें बाहर कर दिया गया। गणतंत्र दिवस परेड से हमें बाहर रखा गया। मैं इसकी वजह जानना चाहती हूं। यह बंगाल का अपमान है। गणतंत्र दिवस परेड में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसीलिए हमें इस मामले में अपनी बात रखने का हक है। वर्ष 2013 से 2016 के बीच हमने परेड में दो बार प्रथम पुरस्कार जीता था। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने जिस थीम का प्रस्ताव दिया था उसे विशेषज्ञों की समिति की बैठक में भी सराहा गया था और समिति के सुझावों को अपनाने के लिए राज्य तैयार था।