Rashtriya Pioneer Pride: पाक के तीन सैनिकों को मार गिराया पाक के तीन सैनिकों को मार गिराया ================================================================================ Dilip Thakur on 26/12/2017 15:44:00 लाइन आॅफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान का करारा जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। श्रीनगर। लाइन आॅफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान का करारा जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना ने एलओसी पार कर तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मारकर शनिवार को हुई घटना का बदला लिया है। पाकिस्तान ने भी माना है कि उसके तीन सिपाही सज्जाद, अब्दुल रहमान और एम उस्मान की मौत हो गई है तथा अत्हाज हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गयरा। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से अचानक से भारतीय चौकी पर फायरिंग की गई थी जिसमें मेजर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे। इस वर्ष 25 दिसंबर तक पाकिस्तान की ओर से 881 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा चुका है।