Rashtriya Pioneer Pride: रुद्रप्रयाग में भूकंप रुद्रप्रयाग में भूकंप ================================================================================ Dilip Thakur on 28/12/2017 20:16:00 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। घबरा कर लोग घरों से बाहर निकल आए। देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। घबरा कर लोग घरों से बाहर निकल आए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। शाम 4.47 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रुद्रप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कुछ अन्य जिलों और श्रीनगर में भी हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में बताया जा रहा है, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।